ETV Bharat / state

धनबाद में 300 बेड वाले कोविड-19 हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, DC ने कहा- नहीं होने देंगे बेड की कमी

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:24 PM IST

धनबाद में जिला प्रशासन की ओर से कोविड के मरीजों के लिए सोमवार को 300 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर जिले के डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन तमाम वह प्रयास कर रही है जिससे जिले के 30 लाख लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके. अब जिले में मरीजों के लिए कभी भी बेड की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी.

dedicated covid health centre inaugurated in dhanbad, धनबाद में 300 बेड वाले कोविड-19 हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
उद्घाटन करते डीसी

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को धनबाद जिला उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 300 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. अब जिले में कुल कोविड-19 मरीजों के लिए 1000 बेड की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. वहीं लगभग सप्ताह भर के अंदर जिले में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा

धनबाद उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार जिला प्रशासन सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मी आदि के सहयोग से कोविड-19 मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को 300 बेड वाले कोविड-19 हेल्प सेंटर का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि इस डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर में योगा लाइब्रेरी म्यूजिक की व्यवस्था आदि होगी. जिससे कोविड-19 मरीजों को अकेलापन महसूस ना हो और वह हंसी-खुशी तरीके से यहां रह सके. उन्होंने कहा की आम लोगों से भी जिला प्रशासन सहयोग की उम्मीद रखती है जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े वह अपना कोविड-19 जरूर करवाएं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में कोविड-19 जांच करवाई जा रही है. आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है.

और पढ़ें- रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी होम आइसोलेशन की सलाह

गलत भ्रांतियां फैली

उमाशंकर सिंह ने कहा कि लोगों में गलत भ्रांतियां फैल गई है, कि कोविड-19 जांच कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव ही आती है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह जांच करवाएं जांच के बाद वह अपने परिवार अपने आसपास और समाज को कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोक के यह आम जनता की भी जिम्मेवारी बनती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तमाम वह प्रयास कर रही है जिससे जिले के 30 लाख लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके. अब जिले में मरीजों के लिए कभी भी बेड की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी.

प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज शुरू

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी इलाज के लिए जिले में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है सिर्फ अब एनओसी का इंतजार है. एनओसी के मिलते ही प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डोनर की व्यवस्था के लिए भी संस्था की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उमाशंकर सिंह ने सेवा दे रहे डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार 24 घंटे बगैर आइसोलेशन में रहकर जिस प्रकार डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं ऐसे में विश्वास है कि आने वाले दिनों में जल्द ही कोरोना वायरस को हराने में हम कामयाब होंगे.

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को धनबाद जिला उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 300 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. अब जिले में कुल कोविड-19 मरीजों के लिए 1000 बेड की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. वहीं लगभग सप्ताह भर के अंदर जिले में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा

धनबाद उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार जिला प्रशासन सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मी आदि के सहयोग से कोविड-19 मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को 300 बेड वाले कोविड-19 हेल्प सेंटर का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि इस डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर में योगा लाइब्रेरी म्यूजिक की व्यवस्था आदि होगी. जिससे कोविड-19 मरीजों को अकेलापन महसूस ना हो और वह हंसी-खुशी तरीके से यहां रह सके. उन्होंने कहा की आम लोगों से भी जिला प्रशासन सहयोग की उम्मीद रखती है जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े वह अपना कोविड-19 जरूर करवाएं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में कोविड-19 जांच करवाई जा रही है. आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है.

और पढ़ें- रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी होम आइसोलेशन की सलाह

गलत भ्रांतियां फैली

उमाशंकर सिंह ने कहा कि लोगों में गलत भ्रांतियां फैल गई है, कि कोविड-19 जांच कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव ही आती है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह जांच करवाएं जांच के बाद वह अपने परिवार अपने आसपास और समाज को कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोक के यह आम जनता की भी जिम्मेवारी बनती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तमाम वह प्रयास कर रही है जिससे जिले के 30 लाख लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके. अब जिले में मरीजों के लिए कभी भी बेड की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी.

प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज शुरू

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी इलाज के लिए जिले में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है सिर्फ अब एनओसी का इंतजार है. एनओसी के मिलते ही प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डोनर की व्यवस्था के लिए भी संस्था की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उमाशंकर सिंह ने सेवा दे रहे डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार 24 घंटे बगैर आइसोलेशन में रहकर जिस प्रकार डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं ऐसे में विश्वास है कि आने वाले दिनों में जल्द ही कोरोना वायरस को हराने में हम कामयाब होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.