धनबाद: निरसा एमपीएल में कार्यरत एक कर्मी की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. परिजन मृतक के शव को कंपनी के मुख्य गेट के सामने रख प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के माध्यम से एमपीएल में मृतक के आश्रित को नियोजन और 20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bokaro News: बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, प्रबंधन ने कहा- साइकिल से गिरने की वजह से हुई मौत
बता दें कि एमपीएल ओपी क्षेत्र के डोमभुई निवासी विजय किस्कू की बीते मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. विजय किस्कू मैथन पॉवर लिमिटेड (एमपीएल) में विस्थापित के रूप में इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत थे. जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन परिवार के सदस्य का नियोजन और मुआवजा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एमपीएल प्रबंधन के खिलाफ लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं.
मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की चेतावनी: लोगों कहना है कि विजय किस्कू को विस्थापित होने के तहत कंपनी में नियोजन दिया गया था. वह अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले थे. उनकी कमाई से ही पूरा परिवार चलता था. उनकी मृत्यु के बाद परिवार के लोगों के भरण पोषण में कठिनाई होगी. उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग परिवार के भरण पोषण के लिए नियोजन और मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं. लोग तत्काल मृतक के आश्रित को कंपनी में नियोजन दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर शव के साथ लोग प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि विस्थापित हुए लोगों को कंपनी में नौकरी दी जाती है. ऐसे में मृतक के आश्रित भी विस्थापित परिवार का हिस्सा हैं.