झरिया/धनबाद: जिले के जीतपुर कोलियरी के ब्लॉक 15 बॉटम में रात्री पाली के दौरान असंगठित मजदूर रणजीत सिंह की मौत हो गई. गुरूवार को खदान के अंदर साइड से कोयले की चट्टान गिरने से ये हादसा हुआ. इस घटना में दर्जनों मजदूर बाल-बाल बच गए.
इस घटना के बाद से प्रबंधन के प्रति मजदूरों में काफी आक्रोश है, वहीं घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह-सुबह 20 मजदूरों की टीम फेस में कोयले की कटाई का काम कर रहे थे. इसी बीच साइड से कोयले का एक बड़ा चट्टान गिर गया. जिसमें रंजीत सिंह नामक मजदूर उसी कोयले की चट्टान में दब गया. बाकी मजदूरों ने किसी तरह घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आनन-फानन में रंजीत को धनबाद के जेनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- PM के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस, मंत्री ने RIMS में की समीक्षा बैठक
इस घटना से जीतपुर कोलियरी के मजदूरों में स्थानीय प्रबंधक के प्रति काफी आक्रोश है. घटना को लेकर मजदूरों ने बताया कि सेल प्रबंधन को कई बार आगाह कराया गया कि कोयले का साइड कभी भी धंस सकता सकता है. प्रबंधक उत्पादन को लेकर सुरक्षा को नजर अंदाज कर उत्पादन पर जोर देते रहे. फिलहाल मृतक के परिजन शव को लेकर जीतपुर कोलियरी कार्यालय के पास नौकरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.परिजनों के द्वारा मांग पर भले ही सहमति बन जाए लेकिन ऐसी घटना में किसकी लापरवाही है ये जांच का विषय है. अगर कोई अधिकारी दोषी है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.