धनबाद: जिला के तोपचांची थाना अंतर्गत रंगड़ीटांड स्थित एक सिंचाई कुएं में शव मिला है. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. आशंका जताई की जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या की बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया. उसकी पॉकेट से अस्सी रुपया और गांजा की पुड़िया बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती.
हालांकि अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने शव को जब्त कर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.