धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित खालसा होटल के समीप खून से लथपथ पांचवी कक्षा की छात्रा का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में यह बातें सामने आई है कि लड़की रांची के चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही एक कोचिंग सेंटर में रहकर वह पढ़ाई कर रही थी. पुलिस के द्वारा कोचिंग सेंटर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस मामले की हत्या या हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.
डीएसपी अमर पांडे ने क्या कहा: वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुटे डीएसपी अमर पांडे ने कहा कि गोविंदपुर के एक कोचिंग सेंटर में पांचवी और छठी कक्षा की छात्राएं रहकर सैनिक स्कूल, इंदिरा गांधी स्कूल समेत अन्य स्कूलों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करती हैं. सुबह में गोविंदपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को छात्रा का शव जीटी रोड के दिल्ली लैंड पर ब्लॉक कैंपस के बाहर से बरामद हुआ है.
कोचिंग के शिक्षक से होगी पूछताछ: पुलिस की जांच पड़ताल के बाद बरामद छात्रा के शव की शिनाख्त की गई है. छात्रा रांची के चान्हो की रहने वाली थी. जिसकी उम्र करीब 13 साल है. वह धनबाद के एक कोचिंग सेंटर में रहकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कोचिंग क्लास करने वाले बच्चों और संचालक से भी पूछताछ की जाएगी.
वहीं कोचिंग संचालक के पिता ने बताया कि पिछले ढाई साल से उसके बेटे के द्वारा यहां कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा है. जिसमें बच्चे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी रहकर करते हैं. कुल चार टीचर यहां हैं. बच्ची की मौत पर कोचिंग संचालक के पिता ने अनभिज्ञता जताई. उसकी मौत कैसे हुई है यह उन्हें पता नहीं है.