धनबादः बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर जोडिया के पास झाड़ियों में एक युवक का शव (Dead body of railway health staff found in Dhanbad ) बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शव के पास से आधार कार्ड और रेलवे की आईडी कार्ड मिला है.
यह भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: धनबाद में पति पत्नी की निर्मम हत्या, विवाद की वजह से अमीन मरांडी पर गहराया शक
पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शव के गले पर गहरे जख्म के निशान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग शनिवार की सुबह जयनगर जोड़िया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लोगों को झाड़ियों में एक शव दिखा . इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने आधार कार्ड और रेलवे आईडी कार्ड के आधार पर शव की पहचान की है. पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम रामचंद्र यादव है, जो रेलवे क्वार्टर नंबर 90/C, न्यू स्टेशन कॉलोनी का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि रेलवे के आईडी कार्ड के अनुसार रेलवे में स्वास्थ्यकर्मी के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि शव के गले पर गहरे जख्म के निशान हैं. इससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पर अंकित पता के अनुसार परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.