धनबाद: नहाने के दौरान शनिवार को एक युवक दामोदर नदी में डूब गया था. शनिवार को गोताखोरों की टीम ने खोजबीन में कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. रविवार को करीब 24 घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद किया गया है. मामला झरिया के भौंरा ओपी के जहाजटांड दामोदर नदी का है. भौरा बाजार हांडी पट्टी का रहनेवाला सुनील हांडी का शव दामोदर नदी से 24 घंटे के बाद बरामद हुआ है. शनिवार की सुबह नदी में स्नान करने के दौरान वह डूब गया था.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या अनुसंधान में जुटी पुलिस
हर दिन नदी में नहाने जाता था युवक: जानकारी के अनुसार युवक हर दिन नदी में स्नान के लिए जाया करता था. शनिवार को भी वह नहाने के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजन उसे खोजते हुए जहाजटांड़ दामोदर नदी घाट पहुंचे. घाट पर सुनील हांडी का कपड़ा और चप्पल पड़ा हुआ था, लेकिन सुनील कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखा. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और भौंरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार को दी. सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद और ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे. गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से घंटों खोजबीन की गई, लेकिन अंधेरा होने और मौसम खराब हो जाने के कारण उसे खोजने में सफलता हाथ नहीं लगी.
रविवार की सुबह फिर से उसकी खोजबीन शुरू हुई, जिसके बाद उसका शव नहाने के स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर नीचे जहाजटांड बस्ती नदी घाट पर मिला. परिजनों ने कहा कि हमलोग कल से खोजबीन कर रहे थे. लेकिन मौसम खराब और अंधेरा हो जाने के कारण शव नही मिल सका था. मृतक युवक सुनील हांडी की उम्र 40 साल है. वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था.