धनबादः बरोरा थाना क्षेत्र के निचितपुर-2 पंचायत स्थित खोनाठी बस्ती और नावाडीह बस्ती के बीच रास्ते में जंगल के पास नग्न अवस्था में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक व्यक्ति ने शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी. लोगों को आशंका है कि हत्या कर शव को यहां लटका दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बारिश ने नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के मैच में डाला खलल, स्टेडियम में पानी भरने से देरी से हुए मुकाबले
ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते का प्रयोग कम ही लोग करते हैं. इसलिए लोगों को देर से यहां शव लटके होने का पता चला. शव होने की सूचना पर बरोरा सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस शव को थाने लेकर आई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का अनुनान लगाया जा रहा है. शव के कमर से नीचे का पूरा हिस्सा जमीन पर पड़ा था.