धनबादः जिला के बस्ताकोला स्थित जीवन संस्था में रह रहे कोडरमा के दिव्यांग युवक की मौत के बाद संस्था के निदेशक अनिल कुमार सिंह और एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल आमने सामने हैं. वहीं दिव्यांग मौत मामले की जांच को लेकर डीसी ने आदेश दिए (DC orders inquiry on death of disabled youth in Dhanbad) हैं.
इसे भी पढ़ें- दिव्यांग की मौत के बाद सवालों के घेरे में जीवन संस्था, CWC ने मांगी रिपोर्ट
क्या है विवादः दिव्यांग युवक की मौत के बाद उसके शरीर पर गहरे जख्म को लेकर संस्था के निदेशक ने अस्पताल में शव को चूहों द्वारा कुतरने की बात कह रहे हैं. वहीं अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल अधीक्षक के आरोप को खारिज करते हुए शरीर पर जो गहरे जख्म है, वह मारपीट के जख्म बता रहे हैं. वहीं युवक की मौत पर धनबाद डीसी संदीप सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं. रविवार को अभिषेक की हुई मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया द्वारा मामले को लेकर सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी गई थी. जीवन संस्था की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अभिषेक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप अंकित ने लगाया था. अंकित अब भी वही बात कह रहे है कि युवक के साथ मारपीट की गई है.
डीसी ने दिए जांच के आदेशः इस मामले में धनबाद डीसी संदीप सिंह ने मामले को लेकिन बताया कि जीवन संस्था में दिव्यांग की संदेहास्पद मामले को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सीडब्ल्यूसी को जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन मामले को लेकर संवेदनशील है. जीवन संस्था में 13 दिव्यांग बच्चे जो CWC के हैं, उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की कोशिश जारी है. पूर्व में भी उक्त संस्था पर FIR हुआ है, जल्द ही मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.