ETV Bharat / state

DC ने प्रदूषण कम करने को लेकर की बैठक, ग्रीन ऑडिट का दिया निर्देश

धनबाद में सभी तरह के प्रदूषण कम करने और लोगों को बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश दिया.

DC holds meeting to reduce pollution in dhanbad
DC ने प्रदूषण कम करने को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:44 PM IST

धनबादः जिले में सभी तरह के प्रदूषण कम करने और लोगों को बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंटल प्लान (जिला पर्यावरण योजना) की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश दिया.

लोगों के बीच चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

इस बैठक में वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए उपायुक्त ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार विस्तृत रणनीति बनाने और स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. साथ ही बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, डीजल जेनरेटर, इंडस्ट्रीयल प्रदूषण, खुले ट्रक में कोयले की ढुलाई, बाइकर्स के एक्जॉस्ट पाइप में परिवर्तन कर ध्वनि प्रदूषण करने, अस्पताल, कोर्ट, स्कूल जैसे नो-हॉर्न जोन में जोर-जोर से हॉर्न बजाने, वाहनों में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैं

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न सेक्टर की कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदूषण नियमों से अवगत कराते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा. नियमों का उल्लघंन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, डीएमएफटी ऑफिसर आशा कुजूर, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

धनबादः जिले में सभी तरह के प्रदूषण कम करने और लोगों को बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंटल प्लान (जिला पर्यावरण योजना) की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश दिया.

लोगों के बीच चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

इस बैठक में वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए उपायुक्त ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार विस्तृत रणनीति बनाने और स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. साथ ही बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, डीजल जेनरेटर, इंडस्ट्रीयल प्रदूषण, खुले ट्रक में कोयले की ढुलाई, बाइकर्स के एक्जॉस्ट पाइप में परिवर्तन कर ध्वनि प्रदूषण करने, अस्पताल, कोर्ट, स्कूल जैसे नो-हॉर्न जोन में जोर-जोर से हॉर्न बजाने, वाहनों में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैं

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न सेक्टर की कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदूषण नियमों से अवगत कराते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा. नियमों का उल्लघंन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, डीएमएफटी ऑफिसर आशा कुजूर, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.