धनबाद: जिले में कैंप लगाकर मीडियाकर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ डॉक्टरों के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. अगर कोई मीडियाकर्मी यदि चाहे तो उसकी कोविड-19 की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी.
वहीं, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने महाराष्ट्र में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए डीसी अमित कुमार से मीडियाकर्मियों की जांच के लिए अपील की गई, इसके बाद डीसी ने एक दो दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
संजीव झा ने डीसी अमित कुमार को बताया कि महाराष्ट्र में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना के बाद मीडिया जगत के साथी काफी चिंतित हैं. उन्होंने फील्ड में कार्य करने वाले मीडिया के साथियों की जांच की व्यवस्था कराने की बात डीसी से कही. बता दें कि 53 मीडियाकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ डॉक्टरों के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा.