धनबादः कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल से ज्यादा घातक साबित हो रही है. पूरे देश के साथ-साथ झारखंड भी इसकी जद में है. जिले की बैंकों में इस बढ़ते संक्रमण को लेकर डर तो है, लेकिन फिर भी लोगों को जरूरी कार्यों के लिए बैंक पहुंचना ही पड़ता है. ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों की संख्या कम है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग कार्य कम ही लोग कर रहे हैं. जिसकी वजह से बैंक में भीड़ उमड़ पड़ती ही.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का डर फिर भी घर से बाहर, बोकारो में बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए कतार
धनबाद के डुमरा एसबीआई शाखा, बैंक ऑफ इंडिया शाखा सहित अन्य बैंकों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सुबह 11 से 12 बजे के बीच लोगों की संख्या अधिक देखी जा रही. वहीं बैंक पहुंच रहे खाताधारक ने बताया कि संक्रमण का डर उन लोगों को भी है, लेकिन बैंक की कार्यप्रणाली ठीक न होने के कारण पिछले तीन महीने से बैंक का चक्कर लगा रहे.
वहीं एक अन्य बैंक ग्राहक ने कहा कि बहुत से लोग हैं, जिसका ऑनलाइन खाता नहीं है. इसलिए बैंक आना पड़ जाता है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए. वहीं बैंक के डिप्टी मैनेजर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में कम पढ़े लिखे लोग खाताधारक हैं. ऑनलाइन का उपयोग करने वाले ग्राहक कम है. फिलहाल काम करना चुनौतीपूर्ण है.