ETV Bharat / state

धनबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी के ठिकानों से करोड़ों रुपए मिलने की खबर - कोयला कारोबारियों के घर आईटी रेड

IT raid in Dhanbad. धनबाद में बुधवार सुबह की आईटी की टीम ने दबिश दी थी. ये छापेमारी शाम तक जारी रही. माना जा रहा है कि इस छापेमारी में आईटी की टीम को करोड़ों रुपए मिले हैं. हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

IT raid in Dhanbad
IT raid in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 6:09 PM IST

रेड की जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: कोयला नगरी धनबाद में आईटी की टीम सुबह से ही दबिश दी. राज्य के दो बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकाने पर आईटी की रेड चल रही है. गोविंदपुर जीटी रोड के सामने स्थित होटल वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट में भी आईटी की छापेमारी चल रही है.

होटल वेडलॉक ग्रीन के मालिक दीपक पोद्दार हैं. बताया जा रहा है कि वेडलॉक रिजॉर्ट से मोटी रकम बरामद हुई है. यह रकम करोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि आईटी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल आईटी की रेड जारी है. इसके पूरा होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

आईटी की टीम हर उस जगह की तलाशी कर रही है, जहां रुपए मिलने की संभावना है. वेडलॉक में खड़ी एक जीप की भी आईटी ने तलाशी ली. ड्राइवर को बुलवाकर जीप की बोर्नट को खुलवाया गया और उसके अंदर की भी तलाशी ली गई. यही नहीं जीप के चक्कों के नीचे में भी आईटी ने तलाशी ली. हालांकि उस तलाशी में कुछ नहीं मिला. अन्य वाहनों की तलाशी चल रही है. इस तरह की तलाशी से यह समझा जा सकता है कि आईटी को किस तरह की सूचना मिली है और कार्रवाई कितनी सघन है.

रेड की जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: कोयला नगरी धनबाद में आईटी की टीम सुबह से ही दबिश दी. राज्य के दो बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकाने पर आईटी की रेड चल रही है. गोविंदपुर जीटी रोड के सामने स्थित होटल वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट में भी आईटी की छापेमारी चल रही है.

होटल वेडलॉक ग्रीन के मालिक दीपक पोद्दार हैं. बताया जा रहा है कि वेडलॉक रिजॉर्ट से मोटी रकम बरामद हुई है. यह रकम करोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि आईटी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल आईटी की रेड जारी है. इसके पूरा होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

आईटी की टीम हर उस जगह की तलाशी कर रही है, जहां रुपए मिलने की संभावना है. वेडलॉक में खड़ी एक जीप की भी आईटी ने तलाशी ली. ड्राइवर को बुलवाकर जीप की बोर्नट को खुलवाया गया और उसके अंदर की भी तलाशी ली गई. यही नहीं जीप के चक्कों के नीचे में भी आईटी ने तलाशी ली. हालांकि उस तलाशी में कुछ नहीं मिला. अन्य वाहनों की तलाशी चल रही है. इस तरह की तलाशी से यह समझा जा सकता है कि आईटी को किस तरह की सूचना मिली है और कार्रवाई कितनी सघन है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई, कई कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

झारखंड और बंगाल में आईटी का छापा, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम के कारखाने पर रेड

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद, रांची आवास पर आईटी की छापेमारी जारी, बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा हमलावर

धीरज साहू के घर से पैसों की बरामदगी पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार में जनता के लूटे हुए पैसे आ रहे हैं बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.