धनबादः जिला में इन दिनों व्यवसायी वर्ग को रंगदारी के लिए लगातार निशाना बनाया जा रहा है. व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही है, रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी मिल रही है. ताजा मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रौशन बर्णवाल के साथ हो रहा है. इनको लगातार महताब और मुकेश सिंह नाम के दो व्यक्ति 1 लाख प्रति माह रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर पार्टनरशिप कर जबरन व्यवसाय करने का दबाव बना रहा और बात नहीं मानने पर जान मारने की धमकी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें- रांची में कारोबारी से PLFI ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार
धनबाद में रंगदारी के लिए अपराधियों ने व्यवसायी को धमकी दी है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगी गयी है. इस मामले में पीड़ित ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत भी दी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण घर से भागे फिर रहे हैं. वो महीनों से अपने घर नहीं गया है, वहीं परिवार के सदस्यों पर भी जान का खतरा जता रहे हैं. धमकी का कॉल रिकॉर्डिंग भी व्यवसायी ने पुलिस को उपलब्ध कराया है. इसको लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने आईजी, डीआईजी, एसपी, डीसी, निरसा एसडीपीओ, थाना से सुरक्षा की गुहार लगाई और कार्रवाई की मांग की है.