धनबाद: जिले में सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू माइनस कॉलोनी के रहने वाले हरिवंश शर्मा के हाथ से रुपयों से भरा थैला लेकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गया. हरवंश शर्मा चासनाला के एसबीआई शाखा से एक लाख की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान अपने घर के पास बाइक खड़ा कर जैसे ही उन्होंने डिक्की से रुपयों से भरा थैला निकाला, तभी बाइक सवार युवकों ने उनके हाथ से थैला झपट कर फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं:- कार से 91 लाख रुपये कैश बरामद, चार गिरफ्तार
सुदामडीह थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि हरिवंश शर्मा के मोहल्ले के रहने वाले साधन महतो के ने फोन पर मामले की सूचना दी है. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस की गश्ती दल हरवंश शर्मा के घर पहुंचा. थाना प्रभारी ने कहा कि हरिवंश शर्मा ने बताया कि करीब 3:30 बजे उनके साथ घटना हुई है. हरिवंश शर्मा ने कोई भी बयान फिलहाल पुलिस को नहीं दिया है. वहीं, हरिवंश ने गुरुवार को थाना में आवेदन देने की बात कही है. थाना प्रभारी ने बताया कि 3:30 बजे घटना होने के बावजूद भी हरवंश शर्मा ने खुद फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. 8:45 में दूसरे व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.