बाघमारा,धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के माइंस में लगे पोकलेन मशीन में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. अज्ञात अपराधी आचनक कंपनी के कोयला उत्खनन स्थल पहुंचे और पोकलेन मशीन में किरोसिन तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया, जिससे मशीन का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
अपराधियों ने ऑपरेटर रामजी राम के साथ मारपीट की. किसी तरह से वह अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहा. ऑपरेटर के हल्ला करने पर कंपनी के सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचा, जिसके बाद अपराधी भाग निकला. कंपनी प्रबंधन को इसकी जानकारी मिलने पर बाघमारा थाना को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों से घटना की जानकारी ली.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, महुआ शराब की भट्टियों को किया नष्ट
बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों में आए दिन डीजल चोर डीजल चोरी करने का प्रयास करते रहते हैं. चोर इस दौरान कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट करने से गुरेज तक नहीं आते हैं. बीसीसीएल में सीआईएसएफ जवान भी मौजूद रहते हैं, बावजूद चोर डीजल चोरी करने के प्रयास में लगे रहते हैं. डीजल चोर भी हमला कर कंपनी के मशीन वाहनों को क्षति पहुंचाते रहते हैं.