ETV Bharat / state

धनबाद में जलापूर्ति योजना के निर्माण स्थल पर अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत में कर्मी - Dhanbad baghmara firing

Firing in Dhanbad. धनबाद में जलापूर्ति योजना के निर्माण स्थल पर फायरिंग हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फायरिंग के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है.

Firing in Dhanbad
Firing in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 7:48 PM IST

धनबाद में फायरिंग

धनबाद: जिले के बाघमारा के धर्माबांध ओपी अंतर्गत देवघरा पहाड़ी में बन रहे बाघमारा संपूर्ण जलापूर्ति योजना फेज 2 के निर्माण स्थल पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. बाइक सवार अपराधियों ने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोलीबारी की घटना के बाद काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना के बाद धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से एक गोली के साथ गोला बारूद भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी राधानगर की ओर से आये थे और एक राउंड फायरिंग करने के बाद दूर लाइन रोड तरगा मोड़ की ओर भाग गये. बाइक चला रहा अपराधी और उसका सहयोगी लाल स्टीकर लगी काली बाइक पर आये थे और दोनों ने काले रंग का मास्क पहन रखा था. जाते-जाते अपराधी गाली-गलौज करते हुए मालिक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत है.

करीब तील साल पहले भी हुई थी फायरिंग: आपको बता दें कि 6 फरवरी 2021 को भी यहां फायरिंग की घटना हुई थी. पिछली बार गोलीबारी और बमबारी दोनों की गयी थी. सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने गोली मार दी. उस वक्त घटना के बाद तीन बम बरामद किये गये थे. इस घटना के बाद कर्मचारी दहशत में थे. लेकिन एक बार फिर गोलीबारी की घटना से कर्मियों में दहशत फैल गयी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

धनबाद में फायरिंग

धनबाद: जिले के बाघमारा के धर्माबांध ओपी अंतर्गत देवघरा पहाड़ी में बन रहे बाघमारा संपूर्ण जलापूर्ति योजना फेज 2 के निर्माण स्थल पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. बाइक सवार अपराधियों ने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोलीबारी की घटना के बाद काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना के बाद धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से एक गोली के साथ गोला बारूद भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी राधानगर की ओर से आये थे और एक राउंड फायरिंग करने के बाद दूर लाइन रोड तरगा मोड़ की ओर भाग गये. बाइक चला रहा अपराधी और उसका सहयोगी लाल स्टीकर लगी काली बाइक पर आये थे और दोनों ने काले रंग का मास्क पहन रखा था. जाते-जाते अपराधी गाली-गलौज करते हुए मालिक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत है.

करीब तील साल पहले भी हुई थी फायरिंग: आपको बता दें कि 6 फरवरी 2021 को भी यहां फायरिंग की घटना हुई थी. पिछली बार गोलीबारी और बमबारी दोनों की गयी थी. सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने गोली मार दी. उस वक्त घटना के बाद तीन बम बरामद किये गये थे. इस घटना के बाद कर्मचारी दहशत में थे. लेकिन एक बार फिर गोलीबारी की घटना से कर्मियों में दहशत फैल गयी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.