धनबाद: जिले में इन दिनों चोरी, लूट, हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है, जहां तिसरा थाना क्षेत्र के आमटाल पंचायत के रहने वाले कोलकर्मी मंगल बाउरी को देर रात अपराधियों ने अपना निशाना बनाया.
कोलकर्मी से मारपीट
जानकारी अनुसार, मंगल बाउरी मंगलवार की रात वह अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पहले अपराधियों ने उसकी बाइक और रुपए छीने. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर फरार हो गए.
ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव
यूनियन के नेताओं में आक्रोश
सुबह होने के बाद स्थानीय लोगों की नजर मंगल पर पड़ी, तो स्थानीय लोगों की ओर से उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यूनियन के नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को घटना का जिम्मेदार ठहराया है.