ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधियों का उत्पात, व्यवसायी के कर्मचारी से लूटे एक लाख - barwada police station

धनबाद के बरवाअड्डा बाजार समिति के एक व्यवसायी के कर्मचारी से अपराधियों ने लगभग 1 लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पूछताछ की.

businessman in Dhanbad
धनबाद में अपराधियों का उत्पात
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:58 PM IST

धनबादः जिले में अपराधी सक्रिय हो गए हैं और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को दिनदहाड़े बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टायर दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं, शाम में बरवाअड्डा बाजार समिति के एक व्यवसायी के कर्मचारी से लगभग 1 लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया. इसके बाद लुटेरे बेखौफ दूसरी ओर निकल गए.

यह भी पढ़ेंःदेखें वीडियो: धनबाद में टायर शोरूम में फायरिंग, सीसीटीवी में वारदात कैद

बरवाअड्डा थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों के वारदात के अंजाम देने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानेदार सुमन कुमार और इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

थानेदार सुमन कुमार ने बताया कि व्यवसायियों के सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इसमें अपराधियों की करतूत दिख रही है. लेकिन चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बाजार समिति में व्यापारियों ने कहा कि व्यवसायियों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं घट रहीं हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. उन्होंने कहा कि पहले भी आपराधिक घटनाएं बाजार समिति में हो चुकी हैं. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है.

धनबादः जिले में अपराधी सक्रिय हो गए हैं और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को दिनदहाड़े बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टायर दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं, शाम में बरवाअड्डा बाजार समिति के एक व्यवसायी के कर्मचारी से लगभग 1 लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया. इसके बाद लुटेरे बेखौफ दूसरी ओर निकल गए.

यह भी पढ़ेंःदेखें वीडियो: धनबाद में टायर शोरूम में फायरिंग, सीसीटीवी में वारदात कैद

बरवाअड्डा थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों के वारदात के अंजाम देने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानेदार सुमन कुमार और इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

थानेदार सुमन कुमार ने बताया कि व्यवसायियों के सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इसमें अपराधियों की करतूत दिख रही है. लेकिन चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बाजार समिति में व्यापारियों ने कहा कि व्यवसायियों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं घट रहीं हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. उन्होंने कहा कि पहले भी आपराधिक घटनाएं बाजार समिति में हो चुकी हैं. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.