धनबादः जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाहाबाद बैंक के CSP कर्मी जोरीडीह निवासी सदानंद साधु से चार नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने बंदूक के बल पर लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में दिनदहाड़े बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबाद पंचायत के जोरीडीह गांव निवासी इलाहाबाद बैंक के CSP कर्मी सदानंद साधु अपने घर से पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक (allahabad bank) में जमा करने के लिए जा रहे थे. बाद में किसी कारण से वो निरसा के SBI बैंक में पैसा जमा करने गए. लेकिन वहां भी जब किसी कारणवश पैसा जमा नहीं हो पाया तो सदानंद साधु कुछ और पैसा निकालकर कुल लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये लेकर अपने घर वापस लौटने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे लगभग चार नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक के बल पर सदानंद साधु से लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए.
भुक्तभोगी ने इस संबंध में निरसा थाने में लिखित शिकायत दी है. सूचना मिलते ही निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं निरसा क्षेत्र के नए एसडीपीओ पिताम्बर सिंह खेरवाल ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई है. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.