ETV Bharat / state

धनबादः बदमाशों ने सरसों तेल का टैंकर लूटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भरतपुर के श्री सिद्ध ऑयल प्रोडक्ट से वीरभूम के लिए निकले सरसों के तेल के टैंकर को धनबाद में 8-9 अपराधियों ने लूट लिया. टैंकर में 27 लाख का तेल था. अपराधियों ने टैंकर के चालक और खलासी को पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सरसों तेल का टैंकर लूटा
सरसों तेल का टैंकर लूटा
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:46 AM IST

धनबादः जिले में सरसों तेल के एक टैंकर की लूट का मामला सामने आया है. करीब 27 लाख रुपए का सरसों तेल के टैंकर में लोड था. बताया जा रहा है कि 8-9 की संख्या में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को भरतपुर एरिया के श्री सिद्ध ऑयल प्रोडक्ट से टैंकर वीरभूम के पीके एग्री लिंक प्राइवेट लिमिटेड के लिए निकला था.

टैंकर में 28 टन 900 किलो सरसों तेल लोड था, जिसकी कीमत करीब 27 लाख 20 हजार 420 रुपए है. आगरा के रहने वाले सज्जो खान ड्राइवर और उसका बेटा शहजाद इस टैंकर का खालसी था.

राजस्थान के भरतपुर से तेल लेकर बंगाल के वीरभूम जा रहा था. 8-9 की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर टैंकर को रुकवाया. इसके बाद ड्राइवर और खालसी की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. नशे की दवा भी अपराधियों द्वारा इन्हें दी गईं. इसके बाद हाथ पैर बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 125, उपराजधानी में भी कोविड-19 की दस्तक

बाद में राह चलते लोगों ने ड्राइवर और खालसी को पीएमसीएच में भर्ती कराया. बाद में ड्राइवर सज्जो खान ने होश में आने के बाद पीएमसीएच परिसर में स्थित किसी मेडिकल दुकान वाले से मोबाइल लेकर दिल्ली के रहने वाले टैंकर ट्रांसपोर्टर भूपेंद्र को पूरी कहानी बताई.

इसके बाद ड्राइवर द्वारा बरवाअड्डा थाने में मामले की शिकायत की गई है. ड्राइवर का कहना है कि नशे की दवा खिलाने के बाद उन्हें ज्यादा कुछ याद नही है. वहीं पुलिस ड्राइवर और खलासी के बयान से संतुष्ट नही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

धनबादः जिले में सरसों तेल के एक टैंकर की लूट का मामला सामने आया है. करीब 27 लाख रुपए का सरसों तेल के टैंकर में लोड था. बताया जा रहा है कि 8-9 की संख्या में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को भरतपुर एरिया के श्री सिद्ध ऑयल प्रोडक्ट से टैंकर वीरभूम के पीके एग्री लिंक प्राइवेट लिमिटेड के लिए निकला था.

टैंकर में 28 टन 900 किलो सरसों तेल लोड था, जिसकी कीमत करीब 27 लाख 20 हजार 420 रुपए है. आगरा के रहने वाले सज्जो खान ड्राइवर और उसका बेटा शहजाद इस टैंकर का खालसी था.

राजस्थान के भरतपुर से तेल लेकर बंगाल के वीरभूम जा रहा था. 8-9 की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर टैंकर को रुकवाया. इसके बाद ड्राइवर और खालसी की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. नशे की दवा भी अपराधियों द्वारा इन्हें दी गईं. इसके बाद हाथ पैर बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 125, उपराजधानी में भी कोविड-19 की दस्तक

बाद में राह चलते लोगों ने ड्राइवर और खालसी को पीएमसीएच में भर्ती कराया. बाद में ड्राइवर सज्जो खान ने होश में आने के बाद पीएमसीएच परिसर में स्थित किसी मेडिकल दुकान वाले से मोबाइल लेकर दिल्ली के रहने वाले टैंकर ट्रांसपोर्टर भूपेंद्र को पूरी कहानी बताई.

इसके बाद ड्राइवर द्वारा बरवाअड्डा थाने में मामले की शिकायत की गई है. ड्राइवर का कहना है कि नशे की दवा खिलाने के बाद उन्हें ज्यादा कुछ याद नही है. वहीं पुलिस ड्राइवर और खलासी के बयान से संतुष्ट नही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.