ETV Bharat / state

अपराधियों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग के अधिकारी पर फेंका बम, दो बाइक सवारों ने की वारदात - धनबाद में क्राइम

धनबाद में बीसीसीएल के लिए आउटसोर्सिंग का काम कर रही कंपनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग के एक अधिकारी को निशाना बनाकर एक युवक ने एक के बाद एक पांच बम फेंके. गनीमत रही कि बम में विस्फोट नहीं हुआ.

hilltop outsourcing in Dhanbad
हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर बमबाजी
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:18 AM IST

धनबादः जिले के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र में कार्यरत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कार्यालय पर नकाबपोश मोटर साइकिल सवार युवकों की बमबाजी से दहशत फैल गई. वारदात शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्‍यारह बजे गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास हुई. यहां बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने एक के बाद एक पांच बम फेंके. बम फेंकने की घटनाओं से भयभीत लोगो जहां-तहां भागे. गोंन्दुडीह पीओ तुलेश्वर पासवान आउट सोर्सिंग के ड्राइवर और कर्मचारी समेत तमाम लोगों ने ईको पार्क की तरफ भाग कर जान बचाई. गनीमत रही कि युवकों के फेंके गए पांचों बम बेकार हो गए, किसी में भी विस्फोट नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी

बताया जा रहा है कि BCCL परियोजना पदाधिकारी तुलेस्वर पासवान को निशाना बनाकर बम फेंके गए. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग संचालक समझकर उन पर हमला किया गया. सूचना पर ASP मनोज स्वर्गियारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस मामले में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप हाई राइज के प्रबंधक संतोष यादव ने गोन्दुडीह ओपी में अज्ञात पल्सर सवार अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस से कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी के लिए अक्सर उनके पदाधिकारियों पर हमले होते हैं. ऐसी स्थिति से उन्हें निजात दिलाई जाए.

देखें पूरी खबर

पुलिस बोली-आरोपियों की कर रहे तलाश

घटना के संबंध में धनबाद पुलिस प्रवक्ता अमर कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर संबंधित एरिया के पुलिस अधिकारी और थाने की पुलिस भेजी गई है. सूचना मिली है पांच सुतली बम फेंके गए थे. बम को जब्त कर जांच की जा रही है. वहीं बम फेंकने वाले अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.

धनबादः जिले के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र में कार्यरत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कार्यालय पर नकाबपोश मोटर साइकिल सवार युवकों की बमबाजी से दहशत फैल गई. वारदात शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्‍यारह बजे गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास हुई. यहां बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने एक के बाद एक पांच बम फेंके. बम फेंकने की घटनाओं से भयभीत लोगो जहां-तहां भागे. गोंन्दुडीह पीओ तुलेश्वर पासवान आउट सोर्सिंग के ड्राइवर और कर्मचारी समेत तमाम लोगों ने ईको पार्क की तरफ भाग कर जान बचाई. गनीमत रही कि युवकों के फेंके गए पांचों बम बेकार हो गए, किसी में भी विस्फोट नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी

बताया जा रहा है कि BCCL परियोजना पदाधिकारी तुलेस्वर पासवान को निशाना बनाकर बम फेंके गए. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग संचालक समझकर उन पर हमला किया गया. सूचना पर ASP मनोज स्वर्गियारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस मामले में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप हाई राइज के प्रबंधक संतोष यादव ने गोन्दुडीह ओपी में अज्ञात पल्सर सवार अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस से कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी के लिए अक्सर उनके पदाधिकारियों पर हमले होते हैं. ऐसी स्थिति से उन्हें निजात दिलाई जाए.

देखें पूरी खबर

पुलिस बोली-आरोपियों की कर रहे तलाश

घटना के संबंध में धनबाद पुलिस प्रवक्ता अमर कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर संबंधित एरिया के पुलिस अधिकारी और थाने की पुलिस भेजी गई है. सूचना मिली है पांच सुतली बम फेंके गए थे. बम को जब्त कर जांच की जा रही है. वहीं बम फेंकने वाले अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.