धनबादः जिले के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र में कार्यरत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कार्यालय पर नकाबपोश मोटर साइकिल सवार युवकों की बमबाजी से दहशत फैल गई. वारदात शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास हुई. यहां बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने एक के बाद एक पांच बम फेंके. बम फेंकने की घटनाओं से भयभीत लोगो जहां-तहां भागे. गोंन्दुडीह पीओ तुलेश्वर पासवान आउट सोर्सिंग के ड्राइवर और कर्मचारी समेत तमाम लोगों ने ईको पार्क की तरफ भाग कर जान बचाई. गनीमत रही कि युवकों के फेंके गए पांचों बम बेकार हो गए, किसी में भी विस्फोट नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी
बताया जा रहा है कि BCCL परियोजना पदाधिकारी तुलेस्वर पासवान को निशाना बनाकर बम फेंके गए. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग संचालक समझकर उन पर हमला किया गया. सूचना पर ASP मनोज स्वर्गियारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस मामले में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप हाई राइज के प्रबंधक संतोष यादव ने गोन्दुडीह ओपी में अज्ञात पल्सर सवार अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस से कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी के लिए अक्सर उनके पदाधिकारियों पर हमले होते हैं. ऐसी स्थिति से उन्हें निजात दिलाई जाए.
पुलिस बोली-आरोपियों की कर रहे तलाश
घटना के संबंध में धनबाद पुलिस प्रवक्ता अमर कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर संबंधित एरिया के पुलिस अधिकारी और थाने की पुलिस भेजी गई है. सूचना मिली है पांच सुतली बम फेंके गए थे. बम को जब्त कर जांच की जा रही है. वहीं बम फेंकने वाले अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.