ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद में लोहा गोदाम संचालक पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर की धुनाई, देखें वीडियो - Jharkhand news

बिजलीघर में चोरी से परेशान ग्रामीणों ने एक लोहा गोदाम के संचालक की पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि लोहा गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा इसमें बिजलीघर से चोरी हुए सामान की खरीद बिक्री भी होती है.

Villagers thrashed iron godown operator
Villagers thrashed iron godown operator
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 3:56 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बीसीसीएल के बिजलीघर और कोलियरी को अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. अपराधी अक्सर बिजलीघर से कई कीमती पार्ट्स गायब कर देते हैं, जिससे बिजली चली जाती है. लगातार आ रही इस समस्या से ग्रामीणों में भी आक्रोश है. इसी गुस्से में ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक लोहा गोदाम के संचालक की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि लोहा गोदाम अवैध रूप से चलाया जा रहा है और उसमे बिजलीघर से चोरी हुए पार्ट्स भी बेचे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी बना रणक्षेत्र, जेएमएम समर्थकों और मजदूरों में मारपीट

जानकारी के अनुसार, महुदा के तेलमच्चो ब्रिज के पास संचालित एक लोहा गोदाम में भुरूंगिया बस्ती के ग्रामीण पहुंचे. यहां गोदाम के अंदर काफी लोहा पड़ा हुआ था. जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि यहीं पर बिजलीघर से चोरी किए गए सामान बेचे जाते हैं. इसी शक के आधार पर लोगों ने मिलकर गोदाम संचालक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सीआईएसएफ को भी दे दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने गोदाम संचालक सहित दो अन्य लोगों को पुलिस को सौंप दिया.

महुदा के भुरूंगिया क्षेत्र के करीब 3000 आबादी बिजली की समस्या से झेल रही है. शनिवार को बीसीसीएल के एचडी सेक्शन भुरूंगिया में अपराधियों ने 2 लाख से अधिक की कीमती सामान चोरी कर लिए. जिसके बाद बिजली कट गई. इसके बाद ग्रामीण सबसे पहले एचडी सेक्शन में इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी तेलमच्चो ब्रिज स्थित लोहा गोदाम पहुंच गए. लोहा गोदाम में कई सामान पड़े हुए थे. जहां पर ग्रामीणों ने गोदाम का संचालक की पिटाई कर दी. इसके बाद लोहा गोदाम से चार युवकों को पकड़कर महुदा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें वीडियो

धनबाद: बीसीसीएल के बिजलीघर और कोलियरी को अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. अपराधी अक्सर बिजलीघर से कई कीमती पार्ट्स गायब कर देते हैं, जिससे बिजली चली जाती है. लगातार आ रही इस समस्या से ग्रामीणों में भी आक्रोश है. इसी गुस्से में ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक लोहा गोदाम के संचालक की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि लोहा गोदाम अवैध रूप से चलाया जा रहा है और उसमे बिजलीघर से चोरी हुए पार्ट्स भी बेचे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी बना रणक्षेत्र, जेएमएम समर्थकों और मजदूरों में मारपीट

जानकारी के अनुसार, महुदा के तेलमच्चो ब्रिज के पास संचालित एक लोहा गोदाम में भुरूंगिया बस्ती के ग्रामीण पहुंचे. यहां गोदाम के अंदर काफी लोहा पड़ा हुआ था. जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि यहीं पर बिजलीघर से चोरी किए गए सामान बेचे जाते हैं. इसी शक के आधार पर लोगों ने मिलकर गोदाम संचालक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सीआईएसएफ को भी दे दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने गोदाम संचालक सहित दो अन्य लोगों को पुलिस को सौंप दिया.

महुदा के भुरूंगिया क्षेत्र के करीब 3000 आबादी बिजली की समस्या से झेल रही है. शनिवार को बीसीसीएल के एचडी सेक्शन भुरूंगिया में अपराधियों ने 2 लाख से अधिक की कीमती सामान चोरी कर लिए. जिसके बाद बिजली कट गई. इसके बाद ग्रामीण सबसे पहले एचडी सेक्शन में इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी तेलमच्चो ब्रिज स्थित लोहा गोदाम पहुंच गए. लोहा गोदाम में कई सामान पड़े हुए थे. जहां पर ग्रामीणों ने गोदाम का संचालक की पिटाई कर दी. इसके बाद लोहा गोदाम से चार युवकों को पकड़कर महुदा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.