धनबाद: जिले में कोयला चुन रहे ग्रामीणों और सीआईएफ के जवानों के बीच नोंकझोंक के बाद मारपीट की घटना घटी है. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, वहीं सीआईएसएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है. जख्मी युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं जख्मी सीआईएसएफ दवान को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bokaro News: मजदूरों पर लाठीचार्ज मामले में पूर्व मंत्री ने सीआईएसएफ के खिलाफ किया केस, कहा- कंपनी छीन रही हक
घटना गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के 10 नंबर कोलडंप के पास घटी है. घायल युवक का नाम रामाशंकर पासवान है. वहीं घायल सीआईएसएफ के कांस्टेबल का नाम गुंजन तिवारी है. सीआईएसफ कांस्टेबल का इलाज बीसीसीएल केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के लोग कोयला चुनकर बेचते हैं, जिससे उनका जीवन यापन चलता है. सोमवार को रामाशंकर पासवान कोयला चुनने के लिए कोलडंप के पास गया था. जहां सीआईएसएफ के जवान गुंजन तिवारी ने उसे दौड़ा दिया. इसके बाद वह भागने लगा. सीआईएसएफ जवान ने रामाशंकर को दौड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्रामीणों पर पथराव का आरोप: वहीं जख्मी सीआईएसएफ के सहपाठी कांस्टेबल अजीत कुमार ने बताया कि गुंजन कुमार तिवारी की कोलडंप में ड्यूटी लगी थी. वह ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कोयला चोरी की जा रही थी. जिस पर सीआईएसफ कांस्टेबल ने कोयला चोरी रोकने की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें सीआईएसफ कांस्टेबल गुंजन कुमार तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह के सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.