धनबाद: जिले में एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने पेड़ से शव को उतार कर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. अक्सर वह अपने घर के बाहर ही रहा करता था. रांची के कांके स्थित मेंटल हॉस्पिटल में युवक का इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Crime News Bokaro: महिला का क्षत विक्षत शव बरामद, तीन दिन पुरानी है लाश
घटना मंगलवार 22 अगस्त को बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी स्थित बारूडीह बस्ती की है. जहां एक नीम के पेड़ से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने पेड़ से शव को नीचे उतारा और मामले की सूचना पुलिस को दी. शव की पहचान बस्ती के ही रहने वाले 44 वर्षीय अजय कुमार साव के रूप में की गई है.
मृतक के पिता शंभू साव के मुताबिक, लोगों ने अजय के शव को नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ देखा. जिसके बाद लोगों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी. अजय घर के बाहर ही सोता था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज रांची के कांके स्थित मेंटल हॉस्पिटल से चल रहा था. घर में वह कभी कभार ही रहता था. अक्सर वह बाहर ही रहा करता था. इधर, बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.