धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र के लेडीडुमर पुल के पास सोमवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. तीन हथियारबंद अपराधी अंडा कारोबारी के स्टाफ से दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
रुपए कलेक्शन कर लौट रहा था रुस्तमः भुक्तभोगी रुस्तम अली कुरैशी ने बताया कि वह बीरबल मंडल अंडा व्यापारी के यहां काम करता है. बाघमारा की दुकानों से रुपए कलेक्शन के लिए गया था. रुपए कलेक्शन कर वापस लौटने के दौरान लेडीडुमर पुल के पास तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोका. बाइक रुकने के बाद अपराधियों ने पिस्टल की बट से पिटाई की. फिर सिर पर बंदूक सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया. साथ ही अपराधियों ने बाइक की चाबी भी छीन ली.
पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का कर रही प्रयासः इसके बाद भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कतरास पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर कतरास पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. लेकिन सामाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.
अक्सर लेडीडुमर पुल के पास होती है छिनतई की वारदातः बता दें कि लेडीडुमर पुल के पास पहले भी कई बार छिनतई की वारदात हो चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पर कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं रहती है. इस कारण आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं होती हैं. लोगों ने उक्त स्थल पर शाम ढलने के साथ पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
धनबाद में पिस्टल के दम पर लूटपाट, अपराधियों ने वाहन पर की फायरिंग
धनबाद में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, लाखों के गहने ले उड़े बदमाश