धनबादः अपराध की योजना की फिराक में जुटे तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, गोली और बाइक बरामद किया है. इसके साथ ही चोरी के एक अन्य मामले में भी पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 26 नवंबर को हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बाघमारा एसडीपीओ ने दी जानकारीः बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस्ट बासुरिया ओपी की पुलिस ने अपराध की फिराक में जुटे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, गोली और बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में सुनील चौहान, आकाश नोनिया और शुक्रा चौहान है. जिसमें शुक्रा चौहान और आकाश नोनिया गोधर का रहने वाला है, जबकि सुनील चौहान इस्ट बासुरिया का रहने वाला है. तीनों पर कोयला चोरी का मामला दर्ज है.
चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः इसके साथ ही पुलिस ने निचीतपुर नया डिपो खटाल के रहने वाले वीरेंद्र यादव के बड़की बौआ सात नंबर स्थित नए घर में 26 नवंबर की रात हुई चोरी मामले का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में राजा भुइयां और विकास बाउरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों अपराधियों के पास पिस्टल, गोली, बाइक और चोरी का सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में फाइनेंशियल बैंक में 5 लाख से ज्यादा की लूट, विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट
धनबाद में सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान कोयला माफिया ने मारपीट की, शिकंजे में एक कोयला व्यवसायी
एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया