धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का तांडव जारी है. यहां अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले में आज फायरिंग की घटना के साथ ही छिनतई घटना घटी है. छिनतई की यह घटना झरिया इलाके की है. जहां बाइक सवार अपराधी एक व्यक्ति से दो लाख रूपए छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: धनबाद में वासेपुर के कैफे पर फायरिंग, गैंगस्टर प्रिंस खान ने मांगी थी रंगदारी
जानकारी के अनुसार, यूको बैंक झरिया शाखा से पैसे निकालकर कर राजेश विश्वकर्मा ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजेश विश्वकर्मा से पैसों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. यूको बैंक से लेकर बिहार बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं. संदेह के आधार पर राजेश विश्वकर्मा से ही पुलिस पूछताछ कर रही है.
भुक्तभोगी राजेश विश्वकर्मा अलकडीहा ओपी क्षेत्र जयरामपुर कोलियरी के रहने वाले हैं. वह झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित MRF टायर शोरूम में काम करते हैं. वह कंपनी के 2 लाख रुपए यूको बैंक से निकलकर वापस अपने ऑफिस ही जा रहे थे. छानबीन के आधार पर पुलिस राजेश विश्वकर्मा पर ही संदेश जता रही है. वहीं टायर शो रूम के मालिक रंजन कुमार साहू का कहना है कि राजेश पिछले 6 सालों से उसके यहां काम कर रहे हैं. रंजन साहू का कहना है की राजेश के ऊपर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. वह बहुत वफादार स्टाफ है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.