ETV Bharat / state

धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद - बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा

बाइक चोर गिरोह के दो अपराधी धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की है. एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को यह सफलता मिली है. Criminals of bike thief gang arrested in Dhanbad

http://10.10.50.75//jharkhand/06-November-2023/jh-dha-02-udbhedan-photo-jh10002_06112023182022_0611f_1699275022_934.jpg
Criminals Of Bike Thief Gang Arrested In Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 11:01 PM IST

धनबादः पुलिस ने बाइक चोरी मामले का उद्भेदन किया है. जिसमें चोरी की सात बाइक के साथ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, चैंबर ऑफ कामर्स ने की कार्रवाई की मांग

एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को मिली सफलताः डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार मैथन ओपी के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ओझा के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बिना नंबर के एक बाइक सवार को रोका गया. इस दौरान बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया.

चेकिंग में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर दूसरे की हुई गिरफ्तारीः पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप बताया. उसने बताया कि वह निरसा का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करता है और चोरी की बाइक को बेच देता है. पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से बाइक की चोरी की थी. इसके बाद उसे मोडिफाइड करा कर कोयला चोरी करने वाले अपराधियों और अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है.

अलग-अलग स्थानों से चोरी की सात बाइक बरामदः पुलिस ने पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अलग-अलग स्थान में छापेमारी कर चोरी की सात बाइक बरामद कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है. वहीं अपराधियों की निशानदेही पर सात बाइक बरामद की है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलःछापेमारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

धनबादः पुलिस ने बाइक चोरी मामले का उद्भेदन किया है. जिसमें चोरी की सात बाइक के साथ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, चैंबर ऑफ कामर्स ने की कार्रवाई की मांग

एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को मिली सफलताः डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार मैथन ओपी के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ओझा के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बिना नंबर के एक बाइक सवार को रोका गया. इस दौरान बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया.

चेकिंग में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर दूसरे की हुई गिरफ्तारीः पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप बताया. उसने बताया कि वह निरसा का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करता है और चोरी की बाइक को बेच देता है. पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से बाइक की चोरी की थी. इसके बाद उसे मोडिफाइड करा कर कोयला चोरी करने वाले अपराधियों और अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है.

अलग-अलग स्थानों से चोरी की सात बाइक बरामदः पुलिस ने पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अलग-अलग स्थान में छापेमारी कर चोरी की सात बाइक बरामद कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है. वहीं अपराधियों की निशानदेही पर सात बाइक बरामद की है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलःछापेमारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.