धनबाद: कोयलांचल में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को उनकी कीमती जेवरात अपराधियों से बचाने को लेकर एहतियात बरतने के लिए पहले आगाह करता है और फिर बाद में बड़ी ही चालाकी से जेवरात पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाता है. सबसे बड़ी बात यह कि ठग गिरोह में शामिल बदमाश लोगों को खुद को पुलिस बता कर घटना को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर विनोद नगर मोड़ का है. जहां एक बुजुर्ग को ठगों ने निशाना बनाया है.
रिटायर्ड रेल कर्मी से लाखों के आभूषण की ठगीः जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के दीहा हाइट अपार्टमेंट में रहने वाले 69 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी मुरलीधर रजक हीरापुर बाजार जाने के लिए सड़क पर टोटो (ई-रिक्शा) का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान बाइक से दो शख्स पहुंचे और खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया. एक ने आईडी कार्ड भी दिखाया. आईडी कार्ड दिखाते हुए उसने कहा कि अंकल आपने जो सोने की चेन और अंगूठी पहन रखी है, उसे खोल कर रख लें. मुरलीधर उनकी बातों में आ गया. जिसके बाद मुरलीधर ने गले में पहने सोने की चेन और अंगुली में पहने सोने की दो अंगूठी खोलकर रूमाल में रख लिया.
रूमाल से चालाकी से जेवरात निकाल दो बदमाश हुए रफूचक्करः रूमाल को दोनों शख्स ने थैला में रखने की बात कहकर मुरलीधर से रूमाल में बंधा जेवरात ले लिया. इसके बाद मुरलीधर से थैला लेकर खुद रूमाल थैला में रख दिया. इसके बाद ठगों ने थैला से रूमाल को निकालकर उसे पॉकेट में रखने की बात कही. इसके बाद बाइक पर सवार दोनों शख्स मौके से रफूचक्कर हो गए. दोनों के चले जाने के थोड़ी देर बाद मुरलीधर ने पॉकेट से रूमाल निकाली, लेकिन रूमाल में कुछ भी नहीं मिला. मुरलीधर समझ गया था कि दोनों युवकों ने उसके लाखों के गहने ठग कर फरार हो गया है. मुरलीधर ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.