धनबादः बीसीसीएल के कोलियरी में सोमवार रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की है. घटना के बाद कोलकर्मियो में दहशत का माहौल है. नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कोल कर्मियों ने मामले में प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें-Crime News Dhanbad: आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और बमबाजी, कर्मचारियों में दहशत
बीसीसीएल की पुटकी साउथ बलिहारी कोलियरी में वारदातः जानकारी के अनुसार बीसीसीएल की पुटकी साउथ बलिहारी कोलियरी 5/7 पीट में सोमवार की रात कुछ हथियारबंद अपराधी घुस आए और कर्मियों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की और कर्मियों से रुपए और मोबाइल छीन लिए. साथ ही कोलियरी में लगे केबल अपराधी लूट कर फरार हो गए. सुबह होने के बाद कोलियरी कर्मियों ने मामले की जानकारी प्रबंधन को दी.
30 से 35 हथियारबंद अपरधियों ने तांडव मचायाः कोलकर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात वे ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान 30 से 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और मारपीट करने लगे. साथ ही हथियार का भय दिखाकर मोबाइल और रुपए छीनकर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके साथ ही कोलियरी में रखा केबल भी अपराधियों ने लूट लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं.
बीसीसीएल प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायतः वहीं मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीसीसीएल प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि कंपनी की क्यूआरटी रात्रि गश्ती करती है. वह समय-समय पर रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात कोल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर तैयार रहती है. सोमवार रात भी क्यूआरटी पहुंची थी, लेकिन क्यूआरटी के जाने के बाद अपराधी आ धमके और वारदात को अंजाम दिया है.