धनबादः कोयलांचल में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. धनबाद में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्स ऐप एकाउंट बनाया गया है. ये फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से इंदु रानी के नाम से बनाए गये फेक अकाउंट से सावधान रहने की हिदायत दी है.
फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के मामले में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना दें और ऐसे फर्जी अकाउंट से अगर किसी भी प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो जिला प्रशासन सूचना दें. फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के माध्यम से चैट कर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नाम से जो भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं, उसकी जिला प्रशासन निंदा करती है.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें किसी सरकारी अधिकारी का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया हो. इसके पहले डीसी की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट बनाया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई थी. अबतक फेसबुक और फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के जरिए लोगों से मदद के तौर पैसे की मांग करने के मामले सामने आते रहे हैं. इन फर्जी अकाउंट के जरिए उनके रिश्तेदार और साथियों से पैसे की मांग मदद की लिए की जाती रही है. यह पहला मामला है जब किसी महिला अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्स ऐप अकाउंट बनाकर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. ईटीवी भारत इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- डीप फेक के जरिए 8 नाबालिग लड़कियों का बनाया न्यूड वीडियो, रांची पुलिस ने बिहार से दबोचा
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime In Dhanbad: धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में साइबर अपराधियों की करतूत, डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर मांगे जा रहे पैसे