ETV Bharat / state

धनबाद में दो बीवियों के शौहर की निर्मम हत्या, टीवी की आवाज तेज कर हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम - बुजुर्ग की निर्मम हत्या

धनबाद में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. शव का सिर खून से लथपथ पाया गया. सिर और चेहरे के ऊपर कई जख्म के निशान मिले हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

murder in dhanbad
murder in dhanbad
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 4:53 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा डुमरियाटांड़ इकबाल मार्केट में किराए के मकान में रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. उनके शव पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी सुबह लोगों को मिली. मृतक का नाम सुभान अंसारी है. वे निरसा के कालूबथान के चिरुडीह का रहने वाले थे. पिछले एक साल से वे यहां किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम किया करते थे.

यह भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा में अज्ञात युवक का शव बरामद, पिटाई के बाद हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके कमरे में रात भर तेज आवाज में टीवी चल रही थी. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी तोड़ दिया गया है. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेटे ने लगाया दूसरी पत्नी पर हत्या कराने का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने दो शादियां कर रखी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभान अंसारी की पहली पत्नी के बेटे निरसा के कलियासोल पंचायत के रहने वाले बसीर अंसारी मौके पर पहुंचे. बशीर ने आरोप लगाया कि उनके पिता की दूसरी पत्नी ने उनकी हत्या करवाई है. उनकी दूसरी पत्नी गोमो के लालूडीह की रहने वाली है. पिछले कुछ महीनों से वह वासेपुर में रह रही है.

वहीं दूसरी पत्नी की बेटी जोया परवीन और नगमा परवीन ने बसीर अंसारी के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार सालों से उनके पिता घर पर आना जाना नहीं कर रहे थे. वहीं घटना के बाद पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगालने की कोशिश में जुटी है.

टीवी के कारण नहीं आई आवाज: बताया जाता है कि आसपास करीब 100 लोग किराए के मकान में रहते हैं, लेकिन किसी को भी जरा सी भी घटना की भनक नहीं लगी. टीवी की आवाज तेज होने के कारण ही लोगों को समझ में नहीं आ सका. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के पहले टीवी की आवाज तेज कर दी थी. जिस कारण सुभान के चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं आ सकी है.

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा डुमरियाटांड़ इकबाल मार्केट में किराए के मकान में रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. उनके शव पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी सुबह लोगों को मिली. मृतक का नाम सुभान अंसारी है. वे निरसा के कालूबथान के चिरुडीह का रहने वाले थे. पिछले एक साल से वे यहां किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम किया करते थे.

यह भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा में अज्ञात युवक का शव बरामद, पिटाई के बाद हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके कमरे में रात भर तेज आवाज में टीवी चल रही थी. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी तोड़ दिया गया है. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेटे ने लगाया दूसरी पत्नी पर हत्या कराने का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने दो शादियां कर रखी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभान अंसारी की पहली पत्नी के बेटे निरसा के कलियासोल पंचायत के रहने वाले बसीर अंसारी मौके पर पहुंचे. बशीर ने आरोप लगाया कि उनके पिता की दूसरी पत्नी ने उनकी हत्या करवाई है. उनकी दूसरी पत्नी गोमो के लालूडीह की रहने वाली है. पिछले कुछ महीनों से वह वासेपुर में रह रही है.

वहीं दूसरी पत्नी की बेटी जोया परवीन और नगमा परवीन ने बसीर अंसारी के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार सालों से उनके पिता घर पर आना जाना नहीं कर रहे थे. वहीं घटना के बाद पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगालने की कोशिश में जुटी है.

टीवी के कारण नहीं आई आवाज: बताया जाता है कि आसपास करीब 100 लोग किराए के मकान में रहते हैं, लेकिन किसी को भी जरा सी भी घटना की भनक नहीं लगी. टीवी की आवाज तेज होने के कारण ही लोगों को समझ में नहीं आ सका. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के पहले टीवी की आवाज तेज कर दी थी. जिस कारण सुभान के चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं आ सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.