धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक दो के18 नंबर पेच के समीप ब्रेक फेल होने के कारण क्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे क्रेन ऑपरेटर अशोक नोनिया तथा शब्बीर आलम गम्भीर रुप से घायल हो गए. ऑपरेटर के सिर तथा हाथ में चोट आईं हैं. आनन-फानन में सहकर्मी दोनों को डुमरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः शादी से खुश नहीं थी, इसलिए पति को कुएं में धकेल कर पत्थर पटक दिया, संजय तोपनो हत्याकांड में महिला ने कुबूला जुर्म
घटना की सूचना मिलने पर बीसीसीएल के अन्य कर्मी,यूनियन नेता अस्पताल पहुंच गए. कर्मियों में घटना को लेकर आक्रोश है. बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
वहीं घटना की सूचना पाकर ब्लॉक दो के जीएम धर्मेंद्र मित्तल अस्पताल पहुंचे ओर कर्मियों के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली. घायल क्रेन ऑपरेटर शब्बीर आलम ने बताया कि क्रेन का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे क्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसका एक अन्य साथी अशोक नोनिया भी घायल हो गया.
दुर्घटना को लेकर यूनियन नेता गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही है. मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति होती है. पहले भी घटनाएं होती रहीं हैं, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है.
ऐसी स्थिति में मजदूरों की जान भी जा सकती है. घटना के बारे में ब्लॉक दो जीएम ने कहा कि क्रेन के पलटने से दो मजदूर घायल हो गए हैं. स्थिति फिलहाल ठीक है. बेहतर जांच इलाज के लिये सेंट्रल अस्पताल भेजा जा रहा. क्रेन पलटने के कारण की जांच कराई जाएगी.