ETV Bharat / state

धनबाद: कोविड-19 अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा और बेहतर, जिला प्रशासन और बीसीसीएल मिलकर करेंगे कार्य - कोविड-19 अस्पताल का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर

धनबाद जिले में कोविड-19 अस्पताल को और बेहतर बनाने की बात कही जा रही है. इसके तहत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा.

covid-19-hospital-medical-infrastructure-development-in-dhabad
कोविड-19 अस्पताल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:02 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोविड-19 अस्पताल को ओर बेहतर बनाया जाएगा. इसके तहत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा. इस कार्य में जिला प्रशासन बीसीसीएल प्रबंधन का सहयोग करेगा. कोविड-19 अस्पताल के शौचालय को दुरुस्त किया जाएगा. संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन और कुछ सिविल वर्क कराकर इसे बेहतर बनाया जाएगा. यह निर्णय उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह और बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मल्लिकार्जुन राव के बीच कोविड-19 अस्पताल में इलाज की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में लिया गया.

पीएमसीएच में 30 बेड का आईसीयू तैयार
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और बीसीसीएल आपसी सहयोग से वैश्विक महामारी के विरुद्ध जारी जंग से लड़ सकते हैं. जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. एक पखवाड़े में 700 बेड का अस्पताल तैयार कर लिए गया है. प्रशासन ने गंभीर मरीजों के लिए 15 दिनों में पीएमसीएच में 30 बेड का आईसीयू तैयार किया है. मैथन पावर लिमिटेड के सहयोग से 300 बेड का एक और अस्पताल तैयार किया जा रहा है.

अस्पताल की व्यवस्था को बनाएंगे बेहतर
उपायुक्त ने कहा कि इसी कड़ी में कोविड-19 अस्पताल में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने बीसीसीएल को साथ देने और जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के मानव बल को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन बन रहा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, खुलासे के बाद केंद्र को किया गया सील


15 दिनों में अस्पताल को किया जाएगा बेहतर
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में अगले 3 दिनों तक कोई नया मरीज नहीं भेजा जाएगा. गंभीर मरीजों का पीएमसीएच के आईसीयू में इलाज किया जाएगा. स्वस्थ हुए अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर कार्य आरंभ कर 15 दिनों में इस अस्पताल को बेहतर बना दिया जाएगा.

सीआईएसएफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव
बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि आपदा की घड़ी में बीसीसीएल हमेशा जिला प्रशासन के साथ रहेगा. बीसीसीएल कोई भी परिस्थिति से समझौता नहीं करेगा. अस्पताल के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में हर कारगर कदम उठाएगा. उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच के लिए सीआईएसएफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव दिया गया है.

धनबाद: कोयलांचल में कोविड-19 अस्पताल को ओर बेहतर बनाया जाएगा. इसके तहत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा. इस कार्य में जिला प्रशासन बीसीसीएल प्रबंधन का सहयोग करेगा. कोविड-19 अस्पताल के शौचालय को दुरुस्त किया जाएगा. संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन और कुछ सिविल वर्क कराकर इसे बेहतर बनाया जाएगा. यह निर्णय उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह और बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मल्लिकार्जुन राव के बीच कोविड-19 अस्पताल में इलाज की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में लिया गया.

पीएमसीएच में 30 बेड का आईसीयू तैयार
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और बीसीसीएल आपसी सहयोग से वैश्विक महामारी के विरुद्ध जारी जंग से लड़ सकते हैं. जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. एक पखवाड़े में 700 बेड का अस्पताल तैयार कर लिए गया है. प्रशासन ने गंभीर मरीजों के लिए 15 दिनों में पीएमसीएच में 30 बेड का आईसीयू तैयार किया है. मैथन पावर लिमिटेड के सहयोग से 300 बेड का एक और अस्पताल तैयार किया जा रहा है.

अस्पताल की व्यवस्था को बनाएंगे बेहतर
उपायुक्त ने कहा कि इसी कड़ी में कोविड-19 अस्पताल में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने बीसीसीएल को साथ देने और जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के मानव बल को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन बन रहा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, खुलासे के बाद केंद्र को किया गया सील


15 दिनों में अस्पताल को किया जाएगा बेहतर
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में अगले 3 दिनों तक कोई नया मरीज नहीं भेजा जाएगा. गंभीर मरीजों का पीएमसीएच के आईसीयू में इलाज किया जाएगा. स्वस्थ हुए अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर कार्य आरंभ कर 15 दिनों में इस अस्पताल को बेहतर बना दिया जाएगा.

सीआईएसएफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव
बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि आपदा की घड़ी में बीसीसीएल हमेशा जिला प्रशासन के साथ रहेगा. बीसीसीएल कोई भी परिस्थिति से समझौता नहीं करेगा. अस्पताल के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में हर कारगर कदम उठाएगा. उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच के लिए सीआईएसएफ की नियुक्ति का भी प्रस्ताव दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.