धनबादः जिले में एक प्रेमी जोड़ा मंदिर और कोर्ट में शादी रचाकर महिला थाने पहुंच गया. यहां उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं इस शादी पर युवती के घर वालों ने अपत्ति जताते हुए थाने में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने घरवालों को समझा-बुझाकर मामले को किसी तरह शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, लगाई सुरक्षा की गुहार
जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया का रहने वाला राहुल कुमार भुईया ने पुलिस को बताया कि वह और अंजलि कुमारी एक दूसरे प्रेम करते हैं. इससे दोनों ने लोदना रक्षा काली मंदिर में शादी कर धनबाद कोर्ट में निबधंन कराया और महिला थाने में आत्मसमर्पण के लिए आए हैं. महिला थाना पुलिस दोनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं इस शादी पर अंजलि के घर वालों ने नाराजगी जताते हुए थाना में जमकर हंगामा किया. लड़का-लड़की अलग-अलग जाति होने के कारण परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे.