ETV Bharat / state

धनबाद पीएमसीएच में भी कोरोना की होगी जांच, जल्द पहुंचेगी मशीनें

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:09 PM IST

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वाइरस के खिलाफ झारखंड सरकार अभियान तेज कर रही है. राज्य के सबसे बड़े तीसरे अस्पताल पीएमसीएच में भी अब इसकी जांच होगी.

धनबाद पीएमसीएच
धनबाद पीएमसीएच

धनबाद: राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि इसे जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके. इसी क्रम में अब कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल और राज्य के सबसे बड़े तीसरे अस्पताल पीएमसीएच में भी अब कोरोना की जांच की सुविधा होगी.

अभी तक यह सुविधा पीएमसीएच में नहीं थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीन एक दो दिनों के अंदर अस्पताल को मिल जाएंगी. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है.

अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच की व्यवस्था केवल रांची के रिम्स और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ही यह सुविधा थी, लेकिन अब यह सुविधा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भी शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के 137 संदिग्घ मरीजों का लिया गया सैंपल, 117 की रिपोर्ट निगेटिव

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी ने अधीक्षक को यह जानकारी देते हुए 2 दिनों के अंदर सारी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है, उम्मीद है कि अगले सप्ताह से पीएमसीएच धनबाद में भी कोरोना की जांच शुरु हो जाएगी.

पीएमसीएच धनबाद में कोरोना के मरीजों की जांच होने से अब बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अभी तक संदिग्धों को धनबाद से सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जा रहा था. कितनी जल्दी धनबाद पीएमसीएच में यह व्यवस्था शुरू हो जाती है अब यह देखने वाली बात होगी.

धनबाद: राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि इसे जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके. इसी क्रम में अब कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल और राज्य के सबसे बड़े तीसरे अस्पताल पीएमसीएच में भी अब कोरोना की जांच की सुविधा होगी.

अभी तक यह सुविधा पीएमसीएच में नहीं थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीन एक दो दिनों के अंदर अस्पताल को मिल जाएंगी. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है.

अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच की व्यवस्था केवल रांची के रिम्स और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ही यह सुविधा थी, लेकिन अब यह सुविधा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भी शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के 137 संदिग्घ मरीजों का लिया गया सैंपल, 117 की रिपोर्ट निगेटिव

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी ने अधीक्षक को यह जानकारी देते हुए 2 दिनों के अंदर सारी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है, उम्मीद है कि अगले सप्ताह से पीएमसीएच धनबाद में भी कोरोना की जांच शुरु हो जाएगी.

पीएमसीएच धनबाद में कोरोना के मरीजों की जांच होने से अब बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अभी तक संदिग्धों को धनबाद से सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जा रहा था. कितनी जल्दी धनबाद पीएमसीएच में यह व्यवस्था शुरू हो जाती है अब यह देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.