धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कोरोना जांच कराने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में कोयलांचल के शहरी इलाकों में तीन जगहों को चिन्हित कर कोरोना जांच कराया जा रहा है, जिसमें चैंबर भी सहयोग दे रहा है. अफसरों का कहना है कि जो दुकानदार जांच कराने में आनाकानी करेंगे उनकी दुकानों को सील किया जाएगा.
शहर में लगाया गया जांच शिविर
धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया, जहां पुराना बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया रोड के दुकानदारों को स्वाब जांच के लिए सैंपल देना है. इस बाबत जिला एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कई दुकानदार अब तक जांच के लिए स्वाब नहीं देने आए हैं. ऐसे लोगों को जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से बुलाया जाएगा, जांच में सहयोग नहीं करने पर उनकी दुकानें सील की जाएंगी, ताकि शहर में संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
दुकानदारों से की अपील
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों से अपील की कि कोरोना जांच से घबराने की जरूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की भी सुविधा है. अगर घरों में बेहतर व्यवस्था है, तो वह होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. अन्यथा उनके घर से भी बेहतर सुविधा अस्पतालों में की गई है. वहां रह सकते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच जरूर करवाएं. मीडिया से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.