ETV Bharat / state

धनबाद: तीन स्थानों पर कोरोना जांच शिविर लगा, सहयोग नहीं करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर जिला प्रशासन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया, जहां पुराना बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया रोड के दुकानदारों को स्वाब जांच के लिए सैंपल देनी होगा.

corona virus test camp held in urban area of dhanbad
कोरोना जांच शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:21 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कोरोना जांच कराने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में कोयलांचल के शहरी इलाकों में तीन जगहों को चिन्हित कर कोरोना जांच कराया जा रहा है, जिसमें चैंबर भी सहयोग दे रहा है. अफसरों का कहना है कि जो दुकानदार जांच कराने में आनाकानी करेंगे उनकी दुकानों को सील किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

शहर में लगाया गया जांच शिविर

धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया, जहां पुराना बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया रोड के दुकानदारों को स्वाब जांच के लिए सैंपल देना है. इस बाबत जिला एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कई दुकानदार अब तक जांच के लिए स्वाब नहीं देने आए हैं. ऐसे लोगों को जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से बुलाया जाएगा, जांच में सहयोग नहीं करने पर उनकी दुकानें सील की जाएंगी, ताकि शहर में संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

दुकानदारों से की अपील

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों से अपील की कि कोरोना जांच से घबराने की जरूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की भी सुविधा है. अगर घरों में बेहतर व्यवस्था है, तो वह होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. अन्यथा उनके घर से भी बेहतर सुविधा अस्पतालों में की गई है. वहां रह सकते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच जरूर करवाएं. मीडिया से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.

धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कोरोना जांच कराने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में कोयलांचल के शहरी इलाकों में तीन जगहों को चिन्हित कर कोरोना जांच कराया जा रहा है, जिसमें चैंबर भी सहयोग दे रहा है. अफसरों का कहना है कि जो दुकानदार जांच कराने में आनाकानी करेंगे उनकी दुकानों को सील किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

शहर में लगाया गया जांच शिविर

धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया, जहां पुराना बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया रोड के दुकानदारों को स्वाब जांच के लिए सैंपल देना है. इस बाबत जिला एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कई दुकानदार अब तक जांच के लिए स्वाब नहीं देने आए हैं. ऐसे लोगों को जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से बुलाया जाएगा, जांच में सहयोग नहीं करने पर उनकी दुकानें सील की जाएंगी, ताकि शहर में संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

दुकानदारों से की अपील

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों से अपील की कि कोरोना जांच से घबराने की जरूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की भी सुविधा है. अगर घरों में बेहतर व्यवस्था है, तो वह होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. अन्यथा उनके घर से भी बेहतर सुविधा अस्पतालों में की गई है. वहां रह सकते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच जरूर करवाएं. मीडिया से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.