धनबादः उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में की जा रही रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत मंगलवार को 37 स्थान पर चलाए गए अभियान में 5,729 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. सबसे अधिक संक्रमित बीसीसीएल डिस्पेंसरी तेतुलमारी में मिले. यहां 724 लोगों की जांच में आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- वर्क फ्रॉम होम की कई व्यवसायों-सेवाओं पर पड़ी मार, रोजगार छिनने से दाने-दाने को मोहताज हुए ये लोग
पाए गए कोरोना संक्रमित
जीवीटी केंदुआडीह में 142, कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल 123, सीएचसी टुंडी 117, मिडिल स्कूल केसका 118, एपीएचसी रघुनाथपुर 127, आमकुड़ा पंचायत 71, राजस्थानी धर्मशाला कतरास 264 और जगलाल हरिजन मिडिल स्कूल खेशमी में 82 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. डीएवी पाथरडीह में 86, लोदना डिस्पेंसरी 157, लायकडीह डिस्पेंसरी 222, सीएचसी बाघमारा 111, हाई स्कूल प्रधानखंता 101 और एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो कोरोना संक्रमित मिले हैं.
गोंदुडीह डिस्पेंसरी में 81, मुनिडीह दुर्गा मंदिर 150, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 107, यूएमएस मुगमा में 81 लोगों की जांच में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, एनटीएसटी डिस्पेंसरी में 279 और चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में पांच-पांच व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.
यूएमएस भूतगढ़िया 151, भौंरा हॉस्पिटल 122, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 123, पंचायत भवन मैरनवाटांड 54, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकियारी 18, मेढा पंचायत 238, डूमरकुंडा उत्तर 52, काली पहाड़ी दक्षिण 58, यूएएमएस जोलहाडीह 87, यूएमएस सुसनलिया 94, एपीएचसी चिरकुंडा 152, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 में 104, ऑफिसर क्लब सिंदरी 22, सीएचसी बलियापुर 56, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो 91 और सीएचसी गोविंदपुर में 167 लोगों की जांच में सभी लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए है.