धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से झारखंड-बंगाल की सीमा चेकपोस्ट चिरकुंडा और मैथन में कोविड-19 की जांच शुरू कर दी गई है. सबसे पहले चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप यादव और थाना के सभी स्टाफ ने अपनी कोरोना जांच करवाई.
कोरोना पॉजिटिव को भेज रहे पॉलिटेक्निक कोविड सेंटर
बंगाल से आने वाले सभी राहगीरों की कोविड-19 जांच की जा रही है. चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिरकुंडा बराकर बॉर्डर पर कोविड जांच कैंप का आयोजन किया गया है. राहगीरों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम का इंतजाम किया गया है. जांच के दौरान जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं, उन्हें निरसा स्थित पॉलिटेक्निक कोविड सेंटर भेज दिया जा रहा है. ये जांच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.