धनबाद: कोयलांचल में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रही है. विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कोरोना जांच शिविर लगाई जा रही है. प्रतिदिन हजारों लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है. धनबाद के बॉर्डर इलाकों में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों की जांच जिला प्रशासन ने सुनिश्चित करवा दिया है, बगैर जांच कोई भी जिले में प्रवेश नहीं कर सकता. शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी जगह- जगह कोरोना जांच की जा रही है, ताकि इसके संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
सोमवार को जिले में 54 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि मंगलवार को धनबाद के हीरापुर, पुटकी, माडा कॉलोनी, गोविंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों में विशेष जांच शिविर लगाई गई, जिसमें हजारों लोगों ने जांच कराई गई. जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने का कार्य जारी है.
इसे भी पढे़ं:- BBMKU प्रशासन ने SSLNT कॉलेज का किया निरीक्षण, आसपास की दुकानें हटाने का दिया निर्देश
धनबाद के सीओ प्रशांत लायक और गोविंदपुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर एस एस लाल ने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाया रहा है, लगातार विशेष शिविर लगाई जा रही है, अब तक जिले में लगभग 3998 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जिसमें 3059 लोग सवस्थ होकर घर लौटे हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 902 है. वहीं अब तक 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है.