धनबादः वार्ड 37 के पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह को झरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा नेता सतीश हत्याकांड में भी पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह से घंटों पूछताछ की, हालांकि पूछताछ के दौरान कोई खास जानकारी मिलने की बात नहीं कही जा रही है.
दूसरी ओर शैलेंद्र सिंह को जेल भेजने से पहले कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद उनके संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः युवती ने की खुदकुशी, मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई
झरिया थाना की पुलिस ने शैलेंद्र सिंह को उनके गोपालीचक स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया था. पुलिस शैलेंद्र की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करती रही थी, लेकिन अक्सर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाया करता था. झरिया समेत अन्य थानों में उनके खिलाफ कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज है. सतीश सिंह हत्याकांड में भी उनसे पूछताछ की गई है.