धनबाद: जिले के पुटकी बलिहारी न्यू मैरिज धौड़ा में बीसीसीएल कर्मी की 19 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका स्वाब कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव आई है. पोस्टमार्टम के बाद शव लेने के लिए पीएमसीएच में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा देखकर पोस्टमार्टम कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. बड़ी संख्या में मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में जमे रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव की अंत्येष्टि प्रशासन करेगी.
ये भी पढ़ें-वकीलों से मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने की अवधि बढ़ी, BCI के लिया फैसला
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को नहीं सौंपा शव
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पीएमसीएच प्रबंधन ने शव परिजनों को नहीं सौंपा, जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. मामला गंभीर होता देख पीएमसीएच प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि युवती मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उसका इलाज रांची से चल रहा था. करीब 1 साल पहले भी उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह घर के पिछले कमरे में सोने चली गई थी. रात में उसका छोटा भाई शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि उसकी बहन फंदे से लटकी हुई है. उसके शोर मचाने पर घर के सभी लोग वहां पहुंचे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी.