धनबादः कोयलांचल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है. इसको लेकर प्रशासन युद्धस्तर पर जांच अभियान चला रहा है. बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में 5112 लोगों की जांच में 58 (1.1%) मिले पॉजिटिव पाए गए. जबकि 11 स्थान पर 793 लोगों की जांच में सभी निगेटिव पाए गए.
रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव जारी
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से जारी रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत आज धनबाद नगर निगम, झरिया, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल, चिरकुंडा नगर पंचायत, बाघमारा, बलियापुर, तोपचांची तथा चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर 5112 लोगों की जांच की गई.
जांच में 58 संक्रमित, 739 निगेटिव
जांच के क्रम में 58 (1.1%) संक्रमित पाए गए. वहीं 11 स्थान पर 793 लोगों की जांच में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए. सबसे अधिक पॉजिटिव केस बेरा कोलियरी में मिले. यहां 435 लोगों की जांच में 15 (3.4%) संक्रमित पाए गए.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से अब होगा इलाज, मिला लाइसेंस
कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल में 200 लोगों की जांच में दो, बीसीसीएल हॉस्पिटल कोयला नगर 176 में तीन, मुनिडीह प्रोजेक्ट 400 में 4, डीएवी पाथरडीह 104 में दो, एनटीएसटी डिस्पेंसरी 281 में दो, मिडिल स्कूल केसका 149 में एक, पार्षद मिडिल स्कूल पीठाकियारी 15 में एक, मेढा पंचायत 189 में तीन, हाई स्कूल डुमरिया 47 में एक, एपीएचसी चिरकुंडा 151 में एक, वार्ड विकास केंद्र वार्ड-16 77 में दो, पीएचसी राजगंज 412 में से तीन, बीसीसीएल हॉस्पिटल तिलाटांड 645 में सात, हाई स्कूल प्रधानखंता 101 में एक, सीएचसी बलियापुर 34 में एक, चिरकुंडा चेकपोस्ट 403 में 8 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला.Conclusion:यूएमएस भूतगढ़िया 175, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 135, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 115, एपीएचसी रघुनाथपुर 62, पंचायत भवन मैरनवाटांड 103, यूएमएस मुगमा 13, डूमरकुंडा उत्तर 36, आमकुड़ा पंचायत 6, काली पहाड़ी दक्षिण 12, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो 14 तथा मिडिल स्कूल खेशमी में 124 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए.