धनबाद: मोहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार और धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में सदर थाना में आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार मोहर्रम का जुलूस या तजिया नहीं निकलेगा और न ही ढोल-नगाड़े बजेंगे ताकि भीड़भाड़ न हो.
बैठक में घर मे ही फातिया और झंडा लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में जिले के सभी थाना के शांति समिति चुने हुए सदस्य और अंचल के सभी डीएसपी भी बैठक में उपस्थित रहे, जिसमे सभी की राय ली गई और जिला अधिकारी की तरफ से सभी की बातों पर सहमति भी जताई गई.
मोहर्रम पर कोरोना का साया
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी काल में सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर जुलुस और तजिया नहीं निकलेंगे. घर में ही फातिया करने और भीड़- भाड़ नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के विभिन्न अखाड़ा कमिटी के लोगों ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की जो भी गाइडलाइन है उसे पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: पेयजल अभियंता कार्यालय में जल सहिया ने किया विरोध प्रदर्शन, बकाए वेतन की मांग
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
बैठक में कहा गया कि इसकी जानकारी सभी अखाड़ा कमिटी को दी जाएगी. वहीं धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुलूस या ताजिया नहीं निकलेगी. घर में ही लोग फातिया करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाएंगे.