धनबादः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन का असर उच्च शिक्षण संस्थानों पर पड़ा है. आईआईटी आईएसएम में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. समर सेमेस्टर में भी संस्थान के खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में आईआईटी आइएसएम प्रबंधन ने समर सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है.
आईआईटीआई आइएसएम प्रबंधन की ओर से केवल थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन समर सेमेस्टर की कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया गया है.
प्रबंधन द्वारा इस संबंध में छात्रों को नोटिफिकेशन जारी कर सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन सेमेस्टर में शामिल होने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने को भी कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान
आईआईटी आइएसएम द्वारा सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लास नहीं कराया जा रहा है. फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस बीटेक कोर्स में केवल थर्ड और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ही होगी.
वहीं इंटीग्रेटेड एमटेक और ड्यूल डिग्री के लिए फोर्थ और फिफ्थ ईयर एमटेक, एमएस टेक और एमबीए कोर्स के लिए फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन क्लासेज करने वाले छात्रों को फीस जमा करने का निर्देश संस्थान की ओर से दिया गया है.