धनबाद: शहर के बीचोबीच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद निगम के साथ-साथ अब कई सामाजिक संस्था बाजार और चौक-चौराहों को सेनेटाइज करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में एसएसपी की देखरेख में युवा वाहिनी के जरिए पुराना बाजार को सेनेटाइज किया गया.
भारतीय युवा सेवा वाहिनी की तरफ से धनबाद एसएसपी किशोर कौशल की देखरेख में पुराना बाजार, पानी टंकी तेतुलतल्ला मैदान के आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया गया. वहीं, मौके पर उपस्थित जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने संस्था के प्रयास की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाजार और चौक-चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों को भी सेनेटाइाज करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया समेकित पुनरीक्षित गाइड लाइन, इंसिडेंट कमांडर्स की होगी तैनाती
एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर्स के जरिए बताए गए केमिकल्स का उपयोग भी लोगों को अपने घरों के आसपास करना चाहिए, जिससे कि संक्रमण का फैलाव न हो. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी आवश्यक है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.