धनबाद: जिला कांग्रेस कार्यालय में लगभग एक दशक से ताला लटका हुआ है. कार्यालय का ताला खुले, इसको लेकर कार्यकर्ता राज्य के वरिष्ठ नेताओं से मांग करते रहे हैं. वरीय नेता और मंत्री आश्वासन देते रहे. लेकिन कार्यालय का ताला नहीं खुला. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में लगा ताला तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ेंःभाषा विवाद से झारखंड में अशांति का माहौल, सरकार को विचार करने की जरूरतः प्रदीप बलमुचु
धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का दौरा है. इसकी सूचना मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का ताला तोड़ कर ऑफिस पर कब्जा करने कोशिश की. हालांकि, एक ताला ही टूटा है और बाकी ताला लटका हुआ है. कार्यालय का ताला खुलने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता प्रकाश शर्मा, रविंद्र सिंह और अनिल पांडेय धरना दे रहे थे. लेकिन प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता के आने से पहले मनोज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ताला तोड़ दिया.
जिला प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को जिला परिषद की संपत्ति बताकर ताला लगाया है. कांग्रेस नेता मनोज ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता से ताला खुलवाने का आग्रह कर रहे थे. लेकिन मंत्री की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा था. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी भी इस कार्यालय में आए थे. उनकी यादें इस कार्यालय से जुड़ी है. झारखंड राज्य की मांग को लेकर जो संघर्ष किया गया. उस संघर्ष की गतिविधियां इस जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न होती थी. उन्होंने कहा कि दशकों पहले हमने एक जिला कांग्रेस कार्यालय खो दिया है. इस कार्यालय को खोना नहीं है. इसलिए जबरन ताला तोड़ दिया है.