धनबाद: कांग्रेस के संगठनात्मक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर (Congress Presidential elections 2022) कांग्रेस एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बालमुचू शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. यहां धनबाद सर्किट हाउस में प्रदीप बालमुचू (Pradeep Kumar Balmuchu) ने पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की और मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने आजसू का थामा दामन
धनबाद में मीडिया से बात करते हुए हाल ही में कांग्रेस एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने प्रदीप बालमुचू ने कहा कि वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पर न्योछावर कर दिया है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से पार्टी को नई बुलंदी मिलेगी. शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी देश की सत्ता पर काबिज होगी.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनावः बता दें कि इन दिनों कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इस पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेहरू गांधी परिवार के भरोसेमंद मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर मैदान में हैं. सोनिया गांधी परिवार खुद को चुनाव से अलग रहने की बात कह रहा है, लेकिन सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को ही गांधी परिवार का उम्मीदवार माना जा रहा है.
इसलिए नामांकन से प्रचार तक हर जगह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही नजर आ रहे हैं. सांसद शशि थरूर ने इसकी शिकायत भी सार्वजनिक मंचों पर की है कि कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी उनसे मिलने तक का समय नहीं दे रहे हैं, जबकि आलाकमान ने कहा था कि इस चुनाव में वो किसी भी उम्मीदवार के साथ नहीं रहेंगे. अब कांग्रेस आदिवासी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बालमुचू मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करने धनबाद आए तो इसे भी खड़गे के साथ गांधी परिवार के होने का आकलन किया जा रहा है.