धनबादः देश मे पेट्रोलियम पदार्थों की रोजना कीमत बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस सिलिंडर के साथ साथ रोजाना जरूरत के सामानों की कीमत भी आसमान छू रही है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ेंःरांची में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश मार्च, थाली पीटकर जताया विरोध
अभियान के पहले दिन गुरुवार को धनबाद जिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने थाली, घंटी बजाकर महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही धरनास्थल पर बाइक को रखकर पूजा की और अपनी नराजगी जताई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी वादे भूल चुके है. उन्हीं का नारा था बहुत हुई महंगाई की मार. यह नारा अब कहां गया. आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर, गैस सिलेंडर एक हजार रुपये मिल रहा है.